Skip to main content

Posts

Showing posts from March 1, 2019

"The Saint and Scorpion Story" - Osho , साधु और बिच्छू की कहानी - ओशो

"The Saint and Scorpion Story" One day a sadhu went to the river to bathe. There he noticed scorpion struggling in the water. Scorpions cannot swim and the sadhu knew that if he did not save the scorpion, it would drown, therefore carefully picking up the scorpion, the sadhu rescued it from drowning and was just about to set it down gently on land when the scorpion stung his finger. In pain the sadhu instinctively flung his hand and the scorpion went flying back into the river. As soon as the sadhu regained his composure from the sting he again lifted the scorpion out of the water. Again before he could set the scorpion safely on land, the creature stung him. This drama went on several minutes. A hunter watched as the saint carefully and gingerly lifted the creature out of the water, only to fling it back in as he convulsed in pain from each fresh sting. Finally, the hunter said to the sadhu, “Forgive me for my frankness, but it is clear that the scorpi

क्या धन व्यर्थ है - ओशो

झरत दसहुं दिस मोती-(प्रवचन-19) उन्नीसवां--प्रवचन सुरति संभारिकै नेह लगाइकै सारसूत्र: तुम जरा अपने महात्माओं को देखो! तुमको समझा रहे हैं कि पैसा तो हाथ का मैल है, लेकिन नजर तुम्हारे पैसे पर ही लगी है; तुम्हारी जेब पर लगी हुई है। महात्मा को पैसा दो तो महात्मा तुम्हारा सम्मान करता है। जैनों के एक बहुत बड़े मुनि हैं, कांजी स्वामी। एक बार भूल से, मैं रास्ते से गुजर रहा था, और उनका प्रवचन हो रहा था, जबलपुर में, तो मैं गाड़ी रोक कर थोड़ी देर सुना कि क्या कह रहे हैं महात्मा। और तो सब ठीक ही था, दो बातें बहुत अद्भभुत कर रहे थे वे। एक तो हर वाक्य के पीछे कहते थे; ‘समझ में आया? ’ जैसे कोई मूढ़ों की जमात बैठी हो। फिर मैंने कहा: है भी बात ठीक, मूढ़ों की जमात ही इनको सुन रही है! क्योंकि वे जो कह रहे थे, बिल्कुल कूड़ा-कचरा था, उसमें कुछ था ही नहीं और वे उसमें भी कहें: ‘समझ में आया? ’ एक था राजा, एक थी रानी, समझ में आया?तो मैं बहुत हैरान हुआ कि यह तो हद हो गई। इसमें समझने जैसी कोई बात ही नहीं है! और दूसरी बात जो वे समझा रहे थे, वह यह कह रहे थे कि धन तो हाथ का मैल है, मगर बीच-बी