संकल्प कैसे लें - ओशो 1. सबसे पहली बात , सबसे पहला सूत्र , जो स्मरण रखना है , वह यह कि आपके भीतर एक वास्तविक प्यास है ? अगर है , तो आश्वासन मानें कि रास्ता मिल जाएगा। और अगर नहीं है , तो कोई रास्ता नहीं है। आपकी प्यास आपके लिए रास्ता बनेगी। 2. दूसरी बात , जो मैं प्रारंभिक रूप से यहां कहना चाहूं , वह यह है कि बहुत बार हम प्यासे भी होते हैं किन्हीं बातों के लिए , लेकिन हम आशा से भरे हुए नहीं होते हैं। हम प्यासे होते हैं , लेकिन आशा नहीं होती। हम प्यासे होते हैं , लेकिन निराश होते हैं। और जिसका पहला कदम निराशा में उठेगा , उसका अंतिम कदम निराशा में समाप्त होगा। इसे भी स्मरण रखें , जिसका पहला कदम निराशा में उठेगा , उसका अंतिम कदम भी निराशा में समाप्त होगा। अंतिम कदम अगर सफलता और सार्थकता में जाना है , तो पहला कदम बहुत आशा में उठना चाहिए। 3. तीसरी बात , साधना के इन तीन दिनों में आपको ठीक वैसे ही नहीं जीना है , जैसे आप आज सांझ तक जीते रहे हैं। मनुष्य बहुत कुछ आदतों का यंत्र है। और अगर मनुष्य अपनी पुरान...
free hindi books
ReplyDeleteArt of Awakening SELF. 10 Chapters on Consciousness. Every February, I listen before ShivRatri.
ReplyDelete