संकल्प कैसे लें - ओशो 1. सबसे पहली बात , सबसे पहला सूत्र , जो स्मरण रखना है , वह यह कि आपके भीतर एक वास्तविक प्यास है ? अगर है , तो आश्वासन मानें कि रास्ता मिल जाएगा। और अगर नहीं है , तो कोई रास्ता नहीं है। आपकी प्यास आपके लिए रास्ता बनेगी। 2. दूसरी बात , जो मैं प्रारंभिक रूप से यहां कहना चाहूं , वह यह है कि बहुत बार हम प्यासे भी होते हैं किन्हीं बातों के लिए , लेकिन हम आशा से भरे हुए नहीं होते हैं। हम प्यासे होते हैं , लेकिन आशा नहीं होती। हम प्यासे होते हैं , लेकिन निराश होते हैं। और जिसका पहला कदम निराशा में उठेगा , उसका अंतिम कदम निराशा में समाप्त होगा। इसे भी स्मरण रखें , जिसका पहला कदम निराशा में उठेगा , उसका अंतिम कदम भी निराशा में समाप्त होगा। अंतिम कदम अगर सफलता और सार्थकता में जाना है , तो पहला कदम बहुत आशा में उठना चाहिए। 3. तीसरी बात , साधना के इन तीन दिनों में आपको ठीक वैसे ही नहीं जीना है , जैसे आप आज सांझ तक जीते रहे हैं। मनुष्य बहुत कुछ आदतों का यंत्र है। और अगर मनुष्य अपनी पुरानी आदतों के घेरे में ही चले , तो साधना की नई दृष्टि खोलने म
No one like beloved Guru Osho..i am furtune i sanyas inciatition from My Master Osho in 1976..i dedicated my website to Beloved Guru Osho
ReplyDeleteU r very like
Deletethanks for uploading such rare photos...
ReplyDeleteThanks a lot ......
ReplyDelete